हिन्दी। दिवस' के अवसर पर 'जागृति मेमोरियल फाउंडेशन' द्वारा DPMI सभागार में व्यंग्यात्मक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
हिन्दी। दिवस' के अवसर पर 'जागृति मेमोरियल फाउंडेशन' द्वारा DPMI सभागार में व्यंग्यात्मक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया


 


'


हिन्दी। दिवस' के अवसर पर 'जागृति मेमोरियल फाउंडेशन' द्वारा DPMI सभागार में व्यंग्यात्मक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया" alt="" aria-hidden="true" />


 


हिन्दी दिवस' के अवसर पर 'जागृति मेमोरियल फाउंडेशन' द्वारा DPMI न्यू अशोक नगर , नई दिल्ली के सभागार में व्यंग्यात्मक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कई कवियों ने सहभागिता निभाई जिनमें मुख्य कवि थे सर्वश्री डॉ राजीव कुमार पाण्डेय, राकेश सोनी, पूरन चन्द्र कांडपाल, वृंदा सिंह, वीरेंद्र जुयाल, मनोज चंदोला, हेम पंत, श्रीमती मधु मंत्री, सुमन बिष्ट, सरला अधिकारी, निधि वर्मा और मुक्ति बत्रा तथा अभिनेता व् बिग बाॅस 2 के विजेता आशुतोष कौशिक जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन संस्था की संस्थापक व सचिव श्रीमती कुम्मू जोशी भटनागर द्वारा कार्यक्रम के प्रायोजक DPMI के चेयरमैन डाॅ. विनोद बछेती जी के सहयोग तथाj संस्था की संरक्षक श्रीमती रमा पंत सरीन, डाॅ प्रज्ञा काण्डपाल व् श्रीमती बीना बहुगुणा कोठारी के सहयोग से किया गया।


       कार्यक्रम में अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा, डा विनोद बछेती ( चेयरमैन DPMI ), वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी, राजेन्द्र नाथ, आंनद जोशी, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । आयोजन का संचालन हेम पंत जी ने किया और सभी आगंतुकों को धन्यवाद कार्यक्रम की आयोजक एवं संस्था की संस्थापक व सचिव श्रीमती कुम्मू जोशी भटनागर जी द्वारा किया गया।